उत्तर👉 वायु भी जल की तरह पत्थर के सूक्ष्म कणों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाती है जिससे मिट्टी का निर्माण होता है।
इस प्रकार पत्थर के बड़े-बड़े टुकड़ों का सूक्ष्म कणों में टूटने की प्रक्रिया को रितु पहाड़ या अपक्षयन कहते हैं। मिट्टी का 90% भाग अपक्षयन से प्राप्त सूक्ष्म कण होते हैं इसमें सारे गले पौधे और जानवरों के टुकड़े भी मिले होते हैं जिसे ह्यूमस से कहा जाता है। इसके अतिरिक्त मिट्टी में विभिन्न प्रकार के सूक्ष्मजीव भी मिले होते हैं मिट्टी के गुण को उसमें स्थित ह्यूमस की मात्रा और पाए जानेवाले सूक्ष्म जीव आधार पर जाना जाता है ह्यूमस मिट्टी को सरंध्र बनता है।जिससे वायु और जल को भूमि के अंदर जाने में सहायता मिलती है पत्थरों से मिट्टी में कई प्रकार के खनिज पोषक तत्व भी आ जाते हैं।