उत्तर👉 पृथ्वी का करीब तीन चौथाई भाग जल से ढका हुआ है सूर्य की गर्मी से नदी तालाब एवं समुद्र के जल से जलवाष्प बनता है जलवाष्प ऊपर उठता है और संघनित होकर बादल का निर्माण करता है बादल में स्थित जल की बड़ी बूंदे वर्षा के रूप में धरती पर गिरती है प्रकृति में यह चक्र चलता रहता है जिसे जल चक्र कहते हैं।