उत्तर- ऐसे ऊतक जिनमें उपस्थित कोशिकाएँ निरंतर विभक्त होती रहती हैं, विभज्योतक कहलाते हैं। ये ऊतक पौधों की लंबाई और मोटाई बढ़ाने में सहायता करते हैं। विभज्योतक केवल वृद्धि करने वाले भागों में मिलते हैं। तने का अग्रस्थ भाग तथा जड़ का अग्रस्थ भाग, ऐसे स्थान हैं जहाँ विभज्योतक पाए जाते हैं