किसी वस्तु के किसी द्रव में डूबने या तैरने की शर्तों को समझायें | द द्रव की उप्लीवकता के कछ उपयोग भी बताये।

Anonymous
0

Q किसी वस्तु के किसी द्रव में डूबने या तैरने की शर्तों को समझायें | द द्रव की उप्लीवकता के कछ उपयोग भी बताये।

उत्तर- किसी द्रव में किसी वस्तु को डूबने के लिये वस्तु का घनत्व द्रव के घनत्व से अधिक होना चाहिये देव में पर्णतः डबकर वस्तु के प्लवन करने अर्थात तैरने के लिये वस्तु का घनत्व द्रव के घनत्व के बराबर होना चाहिये द्रव की उस्लावकता के कुछ उपयोग इस प्रकार

 (i) जहाज – लोहे का घनत्व पानी के घनत्व से अधिक होता है, इसलिये लोहे की सूई या काँटी पानी में डूब जाती है। यदि लोहे के एक टूकडे को पीटकर उसे नावे का आकार दे दिया जाये तो यह पानी पानी पर पर प्लवन कर सकता है। इसी ! सिद्धांत पर पानी में चलनेवाले जहाज बनाये जाते हैं। जहाज लोहे की चादरों से अवतल आकार के इस प्रकार बनाये जाते हैं कि इनके अन्दर खाली जंगहू बहुत हो। इससे जहाज इतना पानी हटा पाता है कि हटाये गये पानी को भार जहाज तथा उसमें लदे सोमानों के भार से कहीं अधिक होता है। इसलिये जहाज पानी पर प्लवन यानी तैरता है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !