उत्तर- पशुओं के रोग ज्यादातर वायरस, बैक्टीरिया तथा कवक या फंजाई के कारण होते हैं। इन रोगों से पशु कमजोर हो जाते हैं तथा उनके उत्पाद में कमी आ जाती है। पशुओं में रोग फैलानेवाले रोगाणु गंदे, अँधेरे, नमी वाले अस्वास्थ्यकर स्थानों पर ही पनपते हैं। अतः पशुओं के आवास को साफ-सुथरा और स्वास्थ्यकर बनाकर बहुत-सी बीमारियों को नियंत्रण किया जा सकता है। स्वास्थ्यकर आवास के साथ-साथ पशुओं के शरीर की नियमित रूप से सफाई होना भी अनिवार्य है। सामान्य संक्रामक रोगों के बचाव के लिये पशुओं को समय-समय पर टीका लगाना अत्यंत आवश्यक है। पौष्टिक तथा सन्तुलित आहार पशुओं में रोग निरोधक क्षमता बढ़ाते हैं।