उत्तर: माइकोबैक्टरियम ट्यूबरक्लोसिस नामक जीवाणु के कारण क्षय रोग होता है। शरीर में यह जीवाणु ट्यूबरकुलिन नामक जहरीला पदार्थ मुक्त करता है, जिससे फेफड़ा प्रभावित होता है। क्षय रोगका समुचित इलाज न होने पर यह फेफड़ा के अतिरिक्त आहारनाल मस्तिष्क तथा हड्डीयो तक फैल कर उन्हें परभावित करता है। क्षय रोग से गर्सित गाय के दूध को बिना अच्छी तरह उबाले पीने से यह रोग हो सकता है। यह तेजी से फैलने वाला संक्रमित रोग हैं।