उत्तर ⇒ आधुनिक समय में तकनीकी विकास के कारण जल का उपयोग सिंचाई जल विद्युत उत्पादन मत्स्य पालन जल यातायात तथा उद्योग आदि के लिए किया जा रहा है आज जल की खपत मानव की प्रगतिशीलता का घोतक बन गया है फलतः जल की मांग मैं उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है साथ ही जल की गुणवत्ता में भारी गिरावट भी आ रही है दिन प्रतिदिन जल प्रदूषण होता जा रहा है भारत में उपलब्ध कुल जल का लगभग 70% जल पर दूषित है प्राकृतिक या मानव जनित कारणों से जल की गुणवत्ता में गिरावट को जल प्रदूषण कहा जाता है।
जल प्रदूषण
December 30, 2023
0