परमाणु का आकार
Type Here to Get Search Results !

परमाणु का आकार

 उत्तर👉 परमाणु अत्यंत सूक्ष्म एवं गोलीयी कण है इसे साधारण माइक्रोस्कोप से देखना संभव नहीं है। परमाणु का व्यास लगभग 10 power mines 15 m होता है यह इतना छोटा होता है कि हजारों परमाणुओं के समूह को भी नहीं देखा जा सकता है निम्नलिखित उदाहरण द्वारा परमाणु की सूक्ष्मता को समझा जा सकता है यदि एक चम्मच नमक लेकर विश्व के सारे लोग  एक साथ बिना विश्राम किए उसमे विघमान परमाणुओं को प्रति सेकंड एक परमाणु के रफ्तार से गिनना प्रारंभ कर से तो इस काम को करने में लगभग 40 लाख वर्ष लग जायेंगे।

किंतु आजकल स्कैनिंग इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप एवं इलेक्ट्रॉन टनेलिंग माइक्रोस्कोप का अविष्कार हो जाने से परमाणुओं की संरचना और उनके गुणों का अध्ययन किया जा सकता है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Section