उत्तर⇒ द्रव के समान गुण इस प्रकार है:-
1. द्रव के आयतन निश्चित लेकिन आकृति अनिश्चित होता है।
2. द्रव्य में अंतरा अनुक स्थान ठोस की अपेक्षा कम होते हैं।
3. द्रव्य का घनत्व ठोस के अपेक्षा कम होता है।
4. द्रव के द्रव्यनाक और क्वथनांक ठोस के अपेक्षा कम होता है।