आयन क्या है
December 29, 2023
0
उत्तर👉 कुछ यौगिक आवेशित कणों के बने होते हैं आवेश युक्त यह कण आयन कहलाते है जिन कणों पर ऋण आवेश रहता है वह ऋणायन कहलाते हैं धातु और अधातु के संयोग से बना यौगिक आवेशित कणों से बनता है। धातु परमाणु पर धन आवेश और अधातु परमाणु पर ऋणावेस रहता है। उदाहरण के तौर पर सोडियम क्लोराइड को ले। यह सोडियम परमाणु धातु और क्लोरीन परमाणु अधातु के संयोग से बनता है अतः सोडियम क्लोराइड के अनु में सोडियम परमाणु धनायन और क्लोरीन परमाणु ऋणायन के रूप में रहते हैं सोडियम क्लोराइड में इन दोनों प्रकार के आएं परस्पर स्थिरवैधुत आकर्षण बल द्वारा जुड़े रहते हैं ।