उत्तर⇒ मिश्रण को जल के साथ मिलाकर अच्छी तरह हिलाते हैं साधारण नमक जल में घुल जाता है किंतु बालू नहीं घुलता है। विलयन को छान लेते हैं बालू अवशेष के रूप में अलग हो जाता है क्षणित द्रव साधारण नमक का जलीय विलियन होता है जिसका वाष्पन करके अवशेष के रूप में साधारण नमक प्राप्त कर लिया जाता है।।