उत्तर👉 हमारे चारों ओर पदार्थ विभिन्न रूपों में पाए जाते हैं पदार्थ के यह विभिन्न रूप है ठोस द्रव और गैस हमारे शरीर में भी पदार्थ के यह तीन रूप मौजूद है हमारी हड्डियां और दांत पदार्थ के ठोस रूप है हमारे शरीर में मौजूद रक्त पदार्थ का द्रव रूप है और जो वायु में हम स्वास्थ्य के द्वारा अंदर खींचते हैं वह पदार्थ का गैस स्वरूप है इसके अतिरिक्त हम लोगों के शरीर में जल प्रचुर मात्रा में विघमान रहता है एक अनुमान के अनुसार भर के विचार से हमारे शरीर में लगभग 70% जल ही है किंतु सभी धर्म पदार्थ इन तीनों ही रूपों में अपना अस्तित्व नहीं रखते हैं उदाहरण के लिए लकड़ी पत्थर आदि सिर्फ ठोस रूप में ही रहते हैं जबकि कपूर अमोनियम क्लोराइड नैप्थलीन आदि ठोस और गैस दोनों रूपों में पाए जाते हैं किंतु अधिकांश पदार्थ विभिन्न स्थितियों में ठोस द्रव एवं गैस तीनों रूपों में पाए जाते हैं उदाहरण के लिए जल एवं गंधक इन तीनों अवस्था में रहते है।