उत्तर👉 घरों के कूड़े प्लास्टिक की थैलियां में बंद कर फेंक दिए जाते हैं यह पॉलिथीन की थैलियां नालियों और सीवर लाइनों में पहुंचकर उन्हें अवरुद्ध कर देती है परायाहट साग सब्जियों के छिलके पॉलिथीन की थैलियां में डालकर फेंक दिए जाते हैं जिससे पॉलिथीन को पशु चिल को आदि के साथ खा जाते हैं यह पॉलिथीन पशुओं के पेट में जाकर हाथ में बैठ जाते हैं जिससे पशु मर जाते हैं कूड़े के साथ पॉलिथीन खेतों तक भी पहुंच जाता है चुकी पॉलिथीन गलता नहीं है अतः वह कृषि भूमि पर जहां भी जाकर मिट्टी में दब जाता है वहां पौधे नहीं उठ पाता है अतः प्रशासन द्वारा पॉलिथीन के प्रयोग को नियंत्रित किया जाना चाहिए पॉलिथीन थालियां के विकल्प के रूप में पूरी तरह जैव निम्नीकरण नियम प्लास्टिक का विकास किया जाना चाहिए