उत्तर- माइट्रोकॉण्ड्यिा में भोजन के ऑक्सीकरण से ऊर्जा मुक्त होती है। यहीं पर ऊर्जा ATP के रूप में सचित होती है। इसलिये इसे कोशिका का ऊर्जा संयंत्र कहते हैं। माइटोकॉण्ड्यिा को कोशिका का बिजलीघर अथवा ऊर्जा घर कहा जाता है क्योंकि यह भोजन के ऑक्सीकरण तथा ऊर्जा उत्पादन का कार्य करता है।