वायु
January 03, 2024
0
उत्तर👉 हमारे वायुमंडल में स्थित वायु कई गैसों का मिश्रण होती है जिसमें लगभग 78% नाइट्रोजन और 21% ऑक्सीजन विद्यमान रहता है इनके अतिरिक्त वायु में अल्प मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड जलवाष्प अक्रिय गैसे और धूल कण आदि विद्यमान रहते हैं समुद्र तल से 7 किलोमीटर तक वायु में पर्याप्त ऑक्सीजन मौजूद होता है जो सभी जीवो के लिए परम आवश्यक है इस क्षेत्र को क्षोभमंडल कहते हैं शुक्र तथा मंगल जैसे ग्रहों पर जीवन नहीं है क्योंकि वहां एक वायुमंडल में 95% कार्बन डाइऑक्साइड है। ऑक्सीजन हमारे खून में वर्तमान हीमोग्लोबिन के साथ मिलकर ऑक्सिहीमोग्लोबिन बनता है जो हमारे शरीर के विभिन्न कोशिकाओं को आक्सीजन प्रदान करता है तपश्चात यह ऑक्सीजन कोशिकाओं से प्राप्त शुक्ररा अणु को ऑक्सीकृति कर कार्बन डाइऑक्साइड एवं जल बनता है तथा ऊर्जा देता है इस ऊर्जा का इस्तेमाल हम अन्य कार्यों के संपादन में करते हैं।