उत्तर👉 वायुमंडल में पाई जाने वाली गैसों एक निश्चित मात्रा में एवं अनुपात में होती है वायुमंडलीय गैसों का निश्चित मात्रा एवं अनुपात में वृद्धि या कमी हो जाने पर वायु प्रदूषण की समस्या उत्पन्न होती है कई वर्षों से वायु की गुणवत्ता मैं कमी आई है इसके लिए यातायात और औद्योगीकरण में वृद्धि हो रही वायु प्रदूषण का मुख्य कारण बताया जाता है।