उत्तर-पल्स पोलियो कार्यक्रम (Pulse Polio Pragramme) पोलियो नामक रोग के विरुद्ध हमारे देश में चलाया जा रहा एक अभियान है। पोलियो सूक्ष्मजीव वायरस के कारण होने वाला रोग है। इस रोग में शरीर की मांसपेशियाँ तथा तत्रिका प्रभावित होती हैं जिससे लकवा जैसी स्थिति हो सकती है। पल्स पोलियो कार्यक्रम के अन्तर्गत इसका टीका पाँच वर्ष के शिशुओं को चरणबद्ध तरीके से दी जाती है। पोलियो के टीके को दवा की खुराक की तरह मुख से पिलायी जाती है। पल्स पोलियो प्रोग्राम की जानकारी आम जनता को समाचार-पत्रों, पोस्टरों, पत्रिकाओं, रेडियो, टेलीविजन जैसे संचार माध्यमों से दी जाती है।