उत्तर-ऐसे रोग जो बहुत समय तक बने रहते हैं, चिरकालिक (Chronic) रोग कहलाते हैं। चिरकालिक रोग सामान्यतः पूर्णरूप से ठीक नहीं होते हैं। इनके लक्षणों को दवाओं के द्वारा निर्यात्रत किया जा सकता है। जैसे-दमा (Asthma), गठिया (Arthritis), टी० बी० या ट्युबरकुलोसिस (Tuberculosis), मधुमेह (Diabetes) इत्यादि।