उत्तर- जाइलम के मुख्य कार्य इस प्रकार हैं-
(i) ये पौधों को यांत्रिक सहायता देती है एवं जल को तने द्वारा जड़ से पत्ती तक पहुँचाती है।
(ii) ये मुख्यतः पौधों को यांत्रिक सहायता (Mechanical support) प्रदान करते हैं।
(iii) यह भोजन संग्रह करता है एवं किनारे की ओर पानी के पार्वीय संवहन में मदद करता है।