उत्तर-
(i) विभज्योतक की कोशिकाएँ पतली कोशिका भित्ति वाली होती हैं।
(ii) विभज्योतक की कोशिकाओं का आकार गोल, अंडाकार या बहुपृष्ठीय होता है।
(iii) कोशिकाओं के बीच अंतर्कोशिकीय स्थान नहीं होता क्योंकि ये आपस में सघनता से जुड़ी रहती हैं।
(iv) कोशिकाओं में सघन अथवा पर्याप्त कोशिकाद्रव और एक बड़ा केंद्रक होता है।
(ⅴ) कोशिकाओं में अपेक्षाकृत कम रिक्तिकाएँ होती हैं या फिर कोई रिक्तिका नहीं होती।