उत्तर संचारित रोग वायु द्वारा संक्रमित भोजन एवं पेयजल द्वारा, कीटों तथा अन्य जन्तुओं द्वारा तथा शारीरिक द्रव्य के माध्यम से फैलते हैं।
जैसे—मलेरिया रोग मादा एनोफेलीज नामक मच्छर के काटने से फैलते हैं। अत: संचारित श्रेणी के रोग संचारित रोग कहलाते हैं। अधिकतर संक्रामक रोगों को संचारित रोग की श्रेणी में सम्मिलित किया जाता है।