उत्तर👉 तत्वों के परमाणु विद्युत होते हैं क्योंकि परमाणु में प्रोटॉन की संख्या इलेक्ट्रॉन की संख्या के बराबर होती है उदासीन परमाणु यदि इलेक्ट्रॉन का त्याग करता है या इलेक्ट्रॉन को ग्रहण करता है तो परमाणु की उदासीनता नष्ट हो जाती है जो परमाणु इलेक्ट्रॉन का त्याग करता है उसे पर धन आवेश और जो ग्रहण करता है उसे पर ऋण आवेश आ जाता है, जिसे हम आयन कहते हैं जी आयन पर धन आवेश रहता है वह धनायन और जिस ऋण आवेश रहता है वह ऋणआयन कहलाता है।