उत्तर👉 वाहनों से फैलने वाली धुएं में अनेक घातक रसायन पाए जाते हैं इसमें धूल एवं मिट्टी के अलावा कार्बन मोनोऑक्साइड अधजले हाइड्रोकार्बन नाइट्रोजन के विभिन्न ऑक्साइड सल्फर डाइऑक्साइड और सीमा मुख्य है वाहनों के धुएं में मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड शरीर में प्रवेश कर रक्त में मिल जाता है और हीमोग्लोबिन से अभिक्रिया कर कार्बाॅक्सीहीमोग्लोबिन का निर्माण करता है।