एक-कोशिक एवं बहुकोशिक जीवों की जनन पद्धति में क्या अंतर है ?
Type Here to Get Search Results !

एक-कोशिक एवं बहुकोशिक जीवों की जनन पद्धति में क्या अंतर है ?

 Ek koshik avm bahukoshik jeevon ki janan padhhti mei kya antar hai

एक-कोशिक एवं बहुकोशिक जीवों की जनन पद्धति में क्या अंतर है ?

 उत्तर- एककोशिक जीवों में केवल एक ही कोशिका होती है। उनमें जनन के लिए अलग से कोई ऊतक या अंग नहीं होता है। अतः उनमें जनन केवल द्विविखंडन या बहुविखंडन द्वारा ही हो सकता है। कुछ जीवों जैसे यीस्ट में मुकुलन द्वारा भी जनन होता है। बहुकोशिक जीवों का शरीर बहुत-सी कोशिकाओं से बना होता है। इनमें जनन के लिए अलग से ऊतक या जनन तंत्र होते हैं। अतः इनमें जनन लैंगिक व अलैंगिक दोनों प्रकार से होता है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Section