प्रकाश का प्रकीर्णन समझाएँ।
उत्तर:– सूर्य से आता प्रकाश जब वायु के अणुओं या धूलकणों पर परता है तो प्रकाश की कुछ ऊर्जा को अवशोषित कर चारो दिशाओं में फैला देते हैं, इस घटना को प्रकाश का प्रकीर्णन कहते हैं। प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण ही हम उन वस्तु को भी देख पाते है जहाँ सूर्य प्रकाश नहीं पहुँच पाता है।