अवतल दर्पण के कोई तीन उपयोग लिखें।
उत्तर:– अवतल दर्पण के तीन उपयोग इस प्रकार हैं —
(i) अवतल दर्पण का उपयोग हजमती दर्पण के रूप में होता है क्योंकि दर्पण के निकट रखी वस्तु का प्रतिबिंब वस्तु के अपेक्षा बड़ा, आभासी, सीधा बनता है, जिस कारण हजाम अच्छे से बाल काट पाते है।
(ii) रोगियों के नाक कान दांत आदि के जांच के लिए डाक्टर अवतल दर्पण का उपयोग करते हैं।
(iii) गाड़ियों के हेडलैट में एवं टॉर्च के परावर्तक सत्तह के रूप में अवतल दर्पण का उपयोग होता है।