प्रकाश का अपवर्तन
उत्तर :- तीनो नमूनों को बारी-बारी से छपाई के अक्षर पर रखा जाता है ।जिस नमूने से होकर छपाई के अक्षर सीधा और आवर्धित दिखाई पड़े वह उत्ताल केन्स है । जिस नमूने से होकर छपाई के क्षर सीधा और छोटा दिखैदिखाई पड़े वह अवतल लेंस होते है। जिस नमूने से छपाई का क्षर सीधा और हु-ब-हु दिखाई पड़े वह काँच की वृताकार पट्टिका है ।इस प्रकार, बिना सपर्श किए उत्ताल लेंस, अवतल लेंस और काँच की वृताकार पट्टिका की पहचान की जा सकती है।