अर्थव्यवस्था किसे कहते हैं

Er Chandra Bhushan
0

 अर्थव्यवस्था उस तंत्र या ढाँचा को कहते हैं जिसके तहत विभिन्न प्रकार की आर्थिक क्रियाएँ की जाती हैं।

  •  किसान कृषि कार्य करते हैं उद्योगपति उद्योगों का कार्य संचालन करते हैं ।
  • श्रमिक श्रम करते हैं। 
  • शिक्षक पढ़ाते हैं । 
  • वकील बहस करते हैं।
  • व्यापारी व्यापार करते हैं।
  • परिवहन के माध्यम से आदमी और सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान तक को पहुँचाते हैं 
आदि यह सभी आर्थिक क्रियाएँ हैं।इन सभी के मिले-जुले रूप को 'अर्थव्यवस्था'कहते हैं । अर्थव्यवस्था के दो लाभ है एक की लोगों की आवश्यकता की पूर्ति होती है तथा दूसरा की लोगों को रोजगार प्राप्त होता है

प्रश्न 2. मिश्रित अर्थव्यवस्था क्या है?

उत्तर-जैसा कि हम जानते है मिश्रित का अर्थ होता है मिला-जुला। इसी प्रकार मिश्रित अर्थव्यवस्था भी मिली-जुली अर्थव्यवस्था है। ऐसी अर्थव्यवस्था में पूँजीवादी और समाजवादी दोनों अर्थ व्यवस्थाओं का मिश्रण रहता है। उत्पादन के कुछ साधनों का स्वामित सरकार तथा निजी व्यक्तियों के पास रहता है। भारत में मिश्रित अर्थव्यवस्था ही है। इस अर्थव्यवस्था को पूँजीवाद और समाजवाद के बीच का रास्ता माना जाता है। निजी व्यक्त अपने हित के लिए उद्योग चलाते हैं, लेकिन सरकार जनता के हित में उद्योग चलाती है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !