जर्मनी का एकीकरण।

Anonymous
0

 जर्मनी का एकीकरण। 

उत्तर:- इटली के एकीकरण के दौरान ही जर्मनी का एकीकरण एक साथ संपन्न हुआ। जर्मनी पूरी तरह से विखंडित राज्य था, जिसमें लगभग  300 छोटे बड़े राज्य थे। उनमें राजनीतिक सामाजिक तथा धार्मिक विषमताएं मौजूद था। जर्मनी का एकीकरण का मुख्य श्रेय नेपोलियन बोनापार्ट को दिया जाता है। तब की 1806 ईस्वी में जर्मनी के प्रदेशों को जीत कर एक सांध का निर्माण किया था। 1834 में जर्मनी में व्यापारियों ने आर्थिक व्यवस्था व्यापारिक समानता के लिए प्रशा के नेतृत्व में जाल बेरिन नामक संस्था बनाया था।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !