Avtal lens ko apsari lens kyon kaha jata hai
अवतल लेंस को अपसारी लेंस क्यों कहा जाता हैं?
उत्तर:– अवतल लेंस कई छोटे छोटे प्रिज्म के टुकड़ों से मिल कर बना हुआ माना जाता हैं। मुख्य अक्ष के समांतर आने प्रकाश की किरणें लेंस से अपवर्तन के बाद एक निश्चित बिंदु पर अपसारित होती हुई मालूम पड़ती हैं, इसलिए अवतल लेंस को अपसारी लेंस कहते है।