Mendal ka pratham niyam ya prithkkaran niyam kya hai
मेण्डल का प्रथम नियम या पृथक्करण नियम क्या है ?
उत्तर- जब अप्रभावी लक्षण के कारण प्रभावी लक्षण के कारक में पृथक होता है तो यह अपने लक्षण की अभिव्यक्ति कर देता है। इस कारण दूसरी पीढ़ी के पौधों के 25 प्रतिशत संतानों में सिर्फ अप्रभावी लक्षणों के जोड़े बनते हैं। फलस्वरूप प्रभावी और अप्रभावी लक्षण 3:1 के अनुपात में प्रकट होते हैं। इसे ही मेण्डल का प्रथम नियम या पृथक्करण का नियम कहते हैं।