कक्षा 10 जीव विज्ञान के प्रश्नों के उत्तर
"Vaayumandal ka nirman kaise hua ttha ismein parivartan kaise hua"
उत्तर- प्रारंभिक काल में पृथ्वी का आकार काफी बड़ा था और वह काफी ठण्डी थी। तब पृथ्वी का कोई वायुमण्डल नहीं था। इसके बाद पृथ्वी ने सिकुड़ना शुरू किया जिस कारण यह छोटी तथा गर्म होती गयी। इस दौरान गैस विमोचित हुई तथा वायुमण्डल बना। वायुमण्डल में कई प्रकार की गैसें इकट्ठी हुईं। जब परपोषी से स्वपोषी का निर्माण हुआ तो ऑक्सीजन भी स्वतंत्र रूप से बना। वायुमण्डल के अन्य घटक ज्वालामुखी के फटने पर बनते गए।