Vibhinnta ki paribhasha den
विभिन्नता की परिभाषा दें।
उत्तर-जीव के ऐसे गुण जो उसे अपने अथवा अपनी ही जाति के अन्य सदस्यों के उसी गुण के मूल स्वरूप की भिन्नता को दर्शाते हैं, विभिन्नता कहलाते हैं। एक ही प्रकार के जनकों से उत्पन्न विभिन्न संतानों के रूप-रंग, शारीरिक बनावट, आवाज, मानसिक क्षमता आदि को लेकर भिन्नता पाई जाती है।