धातु और अधातु (class 10th chemistry)

Er Chandra Bhushan
0

 कुछ प्रमुख धातु और अधातु के नाम बताइये

कुछ प्रमुख धातु -

 सोडियम (Na), मैग्नीशियम (Mg), जिंक (Zn), लेड (Pb), कॉपर (Cu), आइरन या लोहा (Fe), ऐलुमिनियम (A1), गोल्ड या सोना (Au), प्लैटिनम (Pt), मरकरी या पारा (Hg) आदि।

कुछ प्रमुख अधातु -

 कार्बन (C), सल्फर (S), आयोडीन (I), क्लोरीन (CI), ऑक्सीजन (O), हाइड्रोजन (H), नाइट्रोजन (N) आदि।

धातु और अधातु के बारे में कुछ महत्त्वपूर्ण बातें:-

तत्त्वों में सबसे अधिक उपयोगी धातु ही हैं। किसी देश की उन्नति एवं समृद्धि का अनुमान वहाँ होनेवाली धातुओं की खपत के आधार पर किया जाता है। हमारे दैनिक जीवन में उपयोग में आनेवाले अधिकांश बरतन या अन्य सामान ऐलुमिनियम, कॉपर, पीतल, स्टेनलेस स्टील आदि के बने होते हैं। आइरन-जैसी कुछ धातुओं का उपयोग मकान, पुल, बाँध (dam), रेल के डिब्बे,रेल की पटरियों आदि के निर्माण में होता है। कुछ धातुओं का सामरिक महत्त्व (strategic importance) होता है। जैसे - टाइटेनियम, क्रोमियम, मैंगनीज, जर्कोनियम, यूरेनियम आदि। इन धातुओं का उपयोग सैनिक उपकरणों के निर्माण में, अंतरिक्ष विज्ञान की योजनाओं में तथा राष्ट्र की आर्थिक क्षमता के विकास एवं राष्ट्र की सुरक्षा में किया जाता है। इसीलिए ये तत्त्व सामरिक तत्त्व कहलाते हैं।

धातुओं के विशिष्ट गुण:-

 भौतिक गुण

1. इलेक्ट्रॉनिक विन्यास - 

इलेक्ट्रॉनिक विन्यास -

धातुओं के परमाणु की बाह्यतम कक्षा में साधारणतः 1, 2 या 3 इलेक्ट्रॉन रहते हैं। उदाहरण के लिए, सोडियम, मैग्नीशियम एवं ऐलुमिनियम के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास नीचे दिए गए हैं। इन तत्त्वों की बाह्यतम कक्षा में क्रमशः 1, 2, और 3 इलेक्ट्रॉन हैं, इसलिए ये तत्त्व धातु हैं।

अपवाद :-हाइड्रोजन (H) और हीलियम (He) की बाह्यतम कक्षाओं में भी क्रमशः 1 और 2 इलेक्ट्रॉन हैं, फिर भी ये तत्त्व अधातु हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !