Secondary school Examination 2024

Er Chandra Bhushan
0

 माध्यमिक स्कूल परीक्षा -2024

SCIENCE (Complulsory) 

Objective Question solution 

1. Zn+CuSO4 ⟶ ZnSO4+Cu

उपर दी गई रासायनिक अभिक्रिया किस प्रकार की है? 

(A) संयोजन अभिक्रिया

(B) विस्थापन अभिक्रिया

(C) द्विविस्थापन अभिक्रिया

(D) वियोजन अभिक्रिया

Ans:- विस्थापन अभिक्रिया

Explanation:- जिंक(जस्ता ) के एक टुकड़े को कॉपर सल्फेट के विलियन में डालने पर कॉपर सल्फेट से कॉपर को जिंक विस्थापित कर देता है। 

Zn+CuSO4 ⟶ ZnSO4+Cu

इस अभिक्रिया के कारण जिंक की सतह पर हल्के लाल रंग की कॉपर की पर जमा हो जाती है और रंगहीन जिंक सल्फेट (ZnSO4)बनने क के कारण कॉपर सल्फेट की बिलियन का नीला रंग गायब हो जाता है। इस अभिक्रिया से यह सिद्ध होता है की जिंक कॉपर से अधिक क्रियाशील है। 

2.आधुनिक आवर्त सारणी में दायीं से बायीं ओर जाने पर  परमाणु का आकार

(A) बढ़ता है

(B) घटता है

(C) अपरिवर्तित रहता है

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- बढ़ता है

Explanation:- (comming soon) 

3.जब मैग्नीशियम फीता को जलाया जाता है,तो उत्पन्न आग की लौ होती है

(A) पीला

(B) नीला

(C) चमकीला उजाला

(D) लाल

Ans:- (C) चमकीला उजाला



Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !