Economics class 10th bihar board
सहकारिता की परिभाषा लिखें ।
उत्तर-सहकारिता का अर्थ है "एक साथ मिलजुलकर कार्य करना" लेकिन अर्थशास्त्र में इस शब्द का प्रयोग अधिक व्यापक अर्थ में किया जाता है । "सहकारिता वह संगठन है जिसके द्वारा दो या दो से अधिक व्यक्ति स्वेच्छापूर्वक मिलजुलकर समान स्तर पर आर्थिक हितों की वृद्धि करते हैं। इस प्रकार सहकारिता उस आर्थिक व्यवस्था को कहते हैं जिसमें मनुष्य किसी आर्थिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए मिलजुलकर कार्य करते हैं।
कृषि जनित उद्योग से क्या तात्पर्य है ?
उत्तर-ऐसे उद्योग जो कृषि के उत्पादन पर आश्रित होते हैं अथवा जिनके उत्पादन में कृषि क्षेत्र से कच्चा माल आता है, उसे कृषि जनित उद्योग कहते हैं। जैसे आम से अचार बनाना, टमाटर से सॉस बनाना आदि ।