बिहार बोर्ड आपदा प्रबंधन कक्षा 10th
Type Here to Get Search Results !

बिहार बोर्ड आपदा प्रबंधन कक्षा 10th

 आपदा प्रबंधन की आवश्यकता क्यों है ?

उत्तर - आपदा प्रबंधन की आवश्यकता आपदा के पूर्व एवं पश्चात् होने वाली क्षति को कम करने या बचने से है। प्राकृतिक आपदा या मानवनिर्मित आपदा इत्यादि के घटित होने से अधिक मात्रा में जैविक एवं अजैविक संसाधनों का नुकसान होता है। इसी संदर्भ में लोगों को विशेष प्रशिक्षण देकर इसके प्रभाव को कम करना, आपदा प्रबंधन कहलाता है ।

बाढ़ से होनेवाली हानियों का वर्णन करें ।

उत्तर- बाढ़ आने के पश्चात् निम्नलिखित हानियाँ होती हैं :

(a) बाढ़ के कारण ऊपजाऊ मृदा पर लम्बे समय तक जलजमाव हो जाता हैं।

(b) बाढ़ के दौरान वनस्पति, जीव-जंतुओं की मृत्यु हो जाती है।

(c) बाढ़ के कारण महामारी, जैसे- मलेरिया, हैजा, चेचक जैसे रोगों का प्रकोप बढ़ जाता है।

(d) बाढ़ के कारण सड़क एवं रेल मार्ग टूट जाते हैं।

सुनामी के प्रमुख लक्षण लिखिए ।

उत्तर-1. उत्तरदायी कारक- भूकंपों, भूस्खलनों, ज्वालामुखी विस्फोटों,

ब्रह्मांडीय तत्त्वों, जैसे उल्का पिण्डों के प्रभाव के कारण सुनामी पैदा हो सकती है।

 2. लहरों की अधिक लंबाई तथा तेज गति- एक सुनामी की लहरों की लंबाई 100 कि०मी० से अधिक तथा गति 50 कि०मी० प्रति घंटा से अधिकहो सकती है । 

3. लहरों का सिलसिला सुनामी में लहरों का सिलसिला होता है । अधिकतर पहली लहर सबसे बड़ी नहीं होती। पहली लहर आने के बाद परवर्ती सुनामी लहरों से खतरा कई घंटों तक बना रहता है ।

4. अत्यधिक शक्ति- कुछ सुनामी लहरों की शक्ति बहुत अधिक होती है। ये सुनामी लहरें कई टन भारी चट्टानों, नावें तथा अन्य मलवा अनेक मीटर पानी के अंदर ले जाती हैं। घर तथा अन्य इमारतें नष्ट हो जाती हैं। सभी तैरते हुए पदार्थ तथा पानी बहुत शक्ति के साथ बहता है तथा लोगों को जख्मी या मौत के घाट उतार सकता है ।

बाढ़ से सुरक्षा हेतु अपनायी जानेवाली सावधानियों को लिखें ।

उत्तर- बाढ़ से सुरक्षा हेतु अपनायी जानेवाली सावधानियाँ निम्नलिखित हैं-

(a) बाढ़ आने से पूर्व सरकार के द्वारा दी जाने वाली सूचनाओं का पालन करें।

(b) बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों को नौका चालन से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए ।

(c) खाद्य सामग्रियों की व्यवस्था बाढ़ पूर्व ही कर लेना चाहिए। जैसे-सत्तू, चूड़ा, गुड़ ।

(d) विभिन्न रोगों से बचने हेतु दवा इत्यादि का प्रबंध होना चाहिए।

(e) मकानों का निर्माण नदी के किनारे नहीं करना चाहिए।

(f) टॉर्च, पॉलिथिन एवं बाँस को अपने पास रखना चाहिए ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Section