bihar board class 10th hindi question answer
कक्षा 10 हिंदी निबंध
मधुबनी
दिनांक:- 25-03-2020
प्रिय अनुज रौशन
शुभाशीष ।
कल ही पिताजी का पत्र मिला। सब समाचार ज्ञात हुए। यह जानकर अत्यन्त दुःख हुआ कि तुम परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गए हो। मैं तुम्हारी मनःस्थिति अच्छी तरह से समझ सकता हूँ। लेकिन अनुज इसमें तुम्हारा कोई दोष नहीं है। हम सब जानते हैं कि तुम एक मेधावी छात्र रहे हो। तुम जिस संक्रामक रोग के शिकार होकर महीनों बिस्तर पर पड़े रहे, उससे उबर कर अब तुम स्वस्थ हो गए हो। हम सब के लिए सबसे बड़ी खुशी यही है। अस्वस्थता ही तुम्हारे अध्ययन में बाधक बन गयी थी, इसलिए न अपने-आपको दोष दो और न निराश होओ। जो बीत गया उसे भूलकर नये सिरे से अध्ययन में जुट जाओ। मुझे विश्वास है कि तुम इस बार प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होगे लेकिन इस बार अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना मत भूलना। घर में सबको प्रणाम कहना ।
शुभकामनाओं सहित ।