विद्यत धारा, विभवांतर एवं प्रतिरोध की परिभाषा दें। इनके S.I. मात्रक भी लिखें।
Type Here to Get Search Results !

विद्यत धारा, विभवांतर एवं प्रतिरोध की परिभाषा दें। इनके S.I. मात्रक भी लिखें।

 उत्तर:- विभवांतर (Potential difference):-

 एकांक धन आवेश को बिंदु से दूसरे बिंदु त तक ले जाने में जितना कार करना पड़ता है वह उन दो बिन्दुओं के बीच विभवांतर कहलाता है। इसका S.I. मात्रक वोल्ट (V) है।

विद्यत धारा (Electric current) – आवेश के प्रवाहित होने की दर को विद्युत धारा कहते हैं। इसका S.I. मात्रक ऐम्पियर (A) हैं।

प्रतिरोध (Resistance) - प्रतिरोध किसी चालक का वह गुण है जिसके कारण वह नालक से होकर विद्यत धारा प्रवाहित होने का विरोध करता है। इसका S.I. मात्रक ओम (2) होता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Section