समान्तर चतुर्भुज (parallelogram)
वैसा चतुर्भुज जिसके आमने-सामने की भुजाएँ यानी सम्मुख भुजाओं के जोड़े समान्तर हो ,समान्तर चतुर्भुज कहलाता है।
ABCD एक समानांतर चतुर्भुज है।
यहाँ सम्मुख भुजाओं के युग्म AB और CD तथा दूसरा युग्म AD और BC आपस में समान्तर हैं।